Silai Machine latest Yojana
Silai Machine latest Yojana:घर से सिलाई का काम शुरू करे और कमाए 20000 रूपये हर महीने
अगर आपको सिलाई करना पसंद है और आप सिलाई का काम जानते है तो आप अपनी इस कला को अपनी आय का साधन बना सकते है| भारत में बहुत सारी महिलाये गृहणी होती है जो की घर के सभी कार्यो के अलावा सिलाई के कार्य में भी कुशल होती है और सिलाई का कार्य शुरू करके वे एक अच्छी आमदनी शुरू कर सकती है| इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की आप कैसे सिलाई का कार्य शुरू करके घर बैठे 20000 रूपये तक कमा सकते है |
सिलाई के बिज़नेस में आपको लोगो के कपडे सिलने का कार्य करना होता है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते है | यह महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा आसान और सुगम व्यवसाय है जिसे वे घर पर आसानी से कर सकते है यह व्यवसाय को पुरुष भी कर सकते है| इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको सिलाई करना आना चाहिए|
अगर आप सिलाई करना नहीं जानते है तो आप किसी भी दर्जी के पास जा कर सिलाई सीख सकते है और इस कार्य को सीखने के लिए आपको 3-4 महीने का समय लगेगा और साथ में आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करके नए नए डिजाईन बनाने का प्रयास करना होगा| क्योकि आज कल फैशन का दौर है और सभी नए नए डिजाईन के कपडे पहनना पसंद करते है | अगर आप नए डिजाईन के कपडे सिलने में कुशल हों जाते है तो आप बहुत अच्छा नाम और मुनाफा कमायेगे|
घर बेठे सिलाई शुरू करने के लिए आवश्यक सामान
घर बेठे सिलाई शुरू करने के लिए आपके पास सबसे महत्वपूर्ण चीज सिलाई मशीन होना चाहिए जो की आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जायेगी| सिलाई मशीन के अलावा आपको कैंची, इंच टेप, स्केल, चौक, अलग अलग रंगों के धागे इत्यादि की जरूरत इस व्यवसाय में होगी|

सिलाई का कार्य शुरू करने में कितना खर्च लगेगा ?
घर बेठे सिलाई का कार्य शुरू करने के लिए आपको लगभग 10000 रूपये की लागत आएगी| अगर आपके पास पहले से ही सिलाई मशीन और कैंची है तो आपको सिर्फ रंग बिरंगे धागे और इंच टेप खरीदने होगे| जिसकी कुल लागत लगभग 1000 से 2000 रूपये तक आएगी |
आप पुरानी सिलाई मशीन को भी कम दाम में खरीद कर सिलाई का व्यवसाय शुरू कर सकते है | यह बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जायेगी और इसकी कीमत लगभग 5000 रूपये तक होगी|
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री सिलाई योजना में आवेदन करके भी सिलाई मशीन प्राप्त कर सकते है और अपना सिलाई का व्यवसाय शुरू कर सकते है | महिलाओं को उधमी और कुशल बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह योजना शूरू की गयी है जिसमे महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन दी जाती है | आप नजदीकी ई मित्र से इस योजना की जानकारी ले सकते है|
Silai Machine latest Yojana
घर पर सिलाई का काम कैसे मिलेगा ?
किसी भी व्यापार का सबसे मुश्किल काम होता है पहले ग्राहक का आना और जब एक बार ग्राहक आने लगता है तब उस व्यापार में वृद्धि होने लगती है| घर से सिलाई का काम शुरू करने पर आपको सबसे पहले अपने काम का प्रचार करना होगा आपको अपने रिश्तेदार, पड़ोसियों को अपने काम की जानकारी देनी होगी | क्योकि आपका सबसे पहला ग्राहक आपका ही कोई नजदीकी रिश्तेदार होगा| इसलिए आप जितना ज्यादा अपने काम के बारे में लोगो को बतायेगे आपके पास ग्राहक आने की सम्भावना उतनी ज्यादा होगी |
आप अन्य दर्जी की दूकान पर जा कर भी उनसे काम ले सकती है अगर किसी दुकानदार के पास बहुत ज्यादा आर्डर होगे तो वो आपको भी कुछ कपडे सिलने के लिए दे सकते है और इसके बदले में आपको पैसे मिलेगे| और आप अपने किये गए कार्य को अन्य लोगो को भी दिखा सकते है जिससे की उनको आपके कार्य की कुशलता के बारे में पता चलेगा और वे भविष्य में आपको कपडे सिलने के लिए दे सकते है |
आप घर बैठ कर सुन्दर सुन्दर डिजाईन के कपडे सिल कर उन कपड़ो को भी बेच सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले सकते है|अपने काम का पहला आर्डर प्राप्त करने के लिए आपको अपने काम का प्रचार प्रसार करना होगा| आप अपने एरिया में पम्पलेट बाँट कर या ऑनलाइन तरीके से अपने काम की मार्केटिंग कर सकते है |
सिलाई कार्य से कितना पैसा कमाया जा सकता है
आप घर से सिलाई का कार्य शुरू करके आसानी से 20000 रूपये तक प्रति माह कमा सकते है|आप एक ड्रेस सिलने का आसानी से 400 – 500 रूपये चार्ज कर सकते है और इस हिसाब से आप अगर महीने की 50 ड्रेस भी सिल देते है तो आपकी महीने की आमदनी बीस हजार रूपये तक हो सकती है|
आप औरतो के ब्लाउज, लहंगा और अन्य तरीके के परिधान आसानी से सिल कर अच्छी कमाई कर सकते है और अगर आप नए नए डिजाईन के कपडे सिल कर उन्हें ऑनलाइन बेचते है तो भी आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा| आप अपने काम की फीस अगर बाजार भाव से 10-20 रुपया कम रखेगे तो आपके पास ज्यादा आर्डर आयेगे और जितने ज्यादा आर्डर आयेगे आपका मुनाफा उतना ही ज्यादा होगा |
आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी| इस लेख से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते है|
यहां भी पढें>>> Bajaj Pulsar NS400Z New Bike: KTM जैसी छापरी बाइक का डंका बजाने मार्केट में आ गई है, दमदार बाइक