Realme 13 pro 5g : और Plus धांसू फीचर्स के साथ फास्ट चार्जिंग,बिग बिलीयन डे ऑफर मे क्या हैं कीमत ।
Realme कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में दो तगड़ा फोन लॉन्च किया गया है जिसमें आप सभी को बता दें कि काफी तगड़ा फीचर्स भी दिया गया है आप लोग realme 13 Pro का नाम सुने होंगे इस मोबाइल फोन का काफी तगड़ा फीचर्स है और realme 13 Pro Plus का भी काफी तगड़ा फीचर से जो अगर आप लोग लांच होने वक्त प्राइस देखे थे उससे काफी सस्ता इस वक्त दिया जा रहा है बिग बिलीयन डे ऑफर में तो अगर आप लोग न्यू प्राइस जानना चाहते हैं तो इसलिए पर अंत तक जरूर बन रहे।
New mobile Realme 13 Pro battery
आप सभी भारतवासियों को बता देना चाहते हैं कि इस मोबाइल फोन में काफी तगड़े फीचर्स के साथ बैटरी बैकअप आप सभी को काफी ज्यादा दिया गया है जो 5200mah दिया गया है और इसमें आप सभी को ट्रिपल कैमरा भी दिया गया है इसमें सेटअप के साथ लांच किया गया है और भी इस मोबाइल के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें और बिग बिलीयन डे प्राइस देखें।
Realme 13 Pro display design
सीरीज के डिस्प्ले की बात करें इस सीरीज के दोनो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD + pOled वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसमे 2412 x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। दोनों ही फोनों में 120hz का रिफ्रेश दिया गया है । अच्छे indoor और outdoor visibilty के लिए 2000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है ।
इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इस सीरीज के दोनों ही phones के बैक में एक फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल सेटअप दिया गया है । इसका बैक पैनल प्लास्टिक का दिया गया है और यह फोन तीन कलर Monet Purple, Emerald Green और Monet Gold में लॉन्च किया गया है ।
इस मोबाइल फोन का कैमरा फीचर्स।
Realme 13 series के कैमरा की बात करें तो Realme 13 pro और Realme 13 pro plus दोनो के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । Realme 13 pro के बैक में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो optical image stabilization के साथ में आता है । वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो telephoto लेंस के साथ आता है ।
वही इसके अपर वैरिएंट Realme 13 pro plus में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा,50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है । कम्पनी का कहना है कि इस फोन में दुनिया का फर्स्ट Sony LYT- 701 और Sony LYT- 600 periscope वाला लेंस दिया गया है जो DSLR camera की तरह फोटो निकाल कर देगा ।
दोनो ही फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो काफी अच्छे और डिटेल वाला फोटो निकाल कर देगा।
Realme 13 service processor aur memory features
Realme 13 सीरीज के प्रोसेसर की बात करे तो दोनो ही फोन में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 वाला चिपसेट दिया गया है । किसी भी फोन के अच्छे परफॉर्मेंस में मेमोरी का बहुत बड़ा योगदान होता है । Realme 13 pro को कंपनी ने 8GB/12GB रैम 128G/256GB/512GB रोम के साथ लॉन्च किया है । वहीं Realme 13 pro plus को कंपनी ने 8GB/12GB रैम 256GB/512GB रोम के साथ लॉन्च किया है।
Launch Realme 13 series का बैटरी
लंबे बैटरी बैकअप के लिए इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में 5200mAh की एक बड़ी बैटरी दी जा सकती है । Realme 13 pro में 45w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है तो वही Realme 13 pro plus में 80w का supervooc चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है ।
Realme 13 Pro 5G की कीमत
8GB+128GB की कीमत 26,999 रुपये है।
8GB+256GB की कीमत 28,999 रुपये है।
12GB+512GB की कीमत 31,999 रुपये है।
Realme 13 Pro+ 5G की कीमत
8GB+256GB की कीमत 32,999 रुपये है।
12GB+256GB की कीमत 34,999 रुपये है।
12GB+512GB की कीमत 36,999 रुपये है।
इस मोबाइल फोन की डिस्काउंट होने के बाद की कीमत।
रियलमी कंपनी के द्वारा दोनों मोबाइल फोन पर ₹3000 की डिस्काउंट दिया जा रहा है जो आप लोग को रियल में 13 प्रो सिर्फ₹26000 में बिग बिलीयन डे ऑफर में दिया जा रहा है वही रियलमी 13 प्रो प्लस को आप सभी को ₹30000 में दिया जा रहा।
Motorola smart phone 5G : मोटरोला का नया 220MP कैमरे वाला स्मार्ट फोन और 6500 इमेज की बैटरी